Mission Shakti: India is Now in the Elite Club of Space Super Powers
Indian Observer Post Bureau
New Delhi, March 27, 2019: Today, India registered its name as the fourth country of the world that has anti-satellite system after the U.S., Russia and China to have the technology.
In a highly sensational address to the nation through Television, Prime Minister Narendra Modi on Wednesday announced that India had demonstrated anti-satellite missile capability by shooting down a live satellite, describing it as a rare achievement that puts the country in an exclusive club of space super powers.
Prime Minister Modi said that the DRDO-developed anti-satellite system A-SAT successfully destroyed a live satellite in the Low Earth Orbit. With this test, dubbed as Mission Shakti, India is only the fourth country after the U.S., Russia and China to have the technology.
“In the journey of every nation there are moments that bring utmost pride and have a historic impact on generations to come. One such moment is today,” he said in an unprecedented broadcast to the nation on television, radio and social media.
This was the first step towards advancing India’s counter-space capabilities for which Indian space scientists have been working since decades.
This three-minute mission called ‘Mission Shakti’ was accomplished by a team of scientists who shot down a live satellite using an anti-satellite weapon, a feat which has placed India in the space ‘super league’ along with the USA, Russia and China.
PM Modi said that, “An indigenously developed anti-satellite weapon was used to target a live satellite orbiting at an altitude of 300 kilometres in the Low Earth Orbit (LEO).”
PM Modi said, “India has registered its name today in the space superpower. It is an unparallel achievement.”
Prime Minister said an extremely difficult operation that needed high quality technical capability, all the goals and objectives have been achieved by the scientists.
Congratulating all DRDO scientists for achieving this unparallel feat, PM Modi termed Mission Shakti as a huge success. He said, today's Mission Shakti aimed at strengthening India's overall security.
Here is the complete Text of PM’s address to the Nation.
The Prime Minister Shri Narendra Modi addressed the nation today.
In a series of tweets, the Prime Minister said “In the journey of every nation there are moments that bring utmost pride and have a historic impact on generations to come. One such moment is today. India has successfully tested the Anti-Satellite (ASAT) Missile. Congratulations to everyone on the success of Mission Shakti.
Mission Shakti was a highly complex one, conducted at extremely high speed with remarkable precision. It shows the remarkable dexterity of India’s outstanding scientists and the success of our space programme.
Mission Shakti is special for 2 reasons:
(1) India is only the 4th country to acquire such a specialised & modern capability.
(2) Entire effort is indigenous.
India stands tall as a space power! It will make India stronger, even more secure and will further peace and harmony.”
Posted On: 27 MAR 2019 2:11PM by PIB Delhi
Text of PM's address to the Nation in Hindi
Posted On: 27 MAR 2019 1:50PM by PIB Delhi
मेरे प्यारे देशवासियों,
आज, 27 मार्च्, कुछ ही समय पूर्व, भारत ने एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है। भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्षमहाशक्ति - स्पेस पावर - के रूप में दर्ज करा दिया है।
अब तक दुनिया के तीन देश -अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी। अब भारत चौथा देश है, जिसनेआज यह सिद्धि प्राप्त की है। हर हिन्दुस्तानी के लिए इससे बड़े गर्व का पल नहीं हो सकता है।
कुछ ही समय पूर्व, हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में, स्पेस में, तीन सौ किलोमीटर दूर, LEO - लॉ अर्थ ओरबिट - में एकलाइव सैटेलाइट को मार गिराया है।
LEO – लॉ अर्थ ओरबिट - में यह लाइव सैटेलाइट, जोकि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे Anti-Satellite, (A-सैट)मिसाइल द्वारा मार गिराया गया है। सिर्फ तीन मिनट में, सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन पूरा किया गया है।
मिशन शक्ति - यह अत्यंत कठिन ऑपरेशन था, जिसमें बहुत ही उच्चकोटि की तकनीकी क्षमता की आवश्यकता थी। वैज्ञानिकों द्वारा सभी निर्धारित लक्ष्य और उद्देश्य प्राप्त कर लिए गए हैं।
हम सभी भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि यह पराक्रम भारत में ही विकसित Anti-Satellite (A-सैट) मिसाइलद्वारा सिद्ध किया गया है।
सर्वप्रथम मैं मिशन शक्ति से जुड़े सभी DRDO वैज्ञानिकों, अनुसंधान-कर्ताओं तथा अन्य संबंधित कर्मियों को बधाई देताहूं, जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में योगदान दिया। आज फिर इन्होंने देश का मान बढ़ाया है, हमेंहमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है।
अंतरिक्ष आज हमारे जीवन-शैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आज हमारे पास पर्याप्त संख्या में उपग्रह उपलब्धहैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहें हैं, जैसे कृषि, रक्षा, सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, संचार,मौसम, नेवीगेशन, शिक्षा आदि।
हमारे उपग्रहों का लाभ सभी को मिल रहा है, चाहे वो किसान हों, मछुआरें हों, विद्यार्थी हों, सुरक्षा-बल हों। दूसरी ओरचाहे वो रेलवे हो, हवाई जहाज, पानी के जहाजों का परिचालन हो, इन सभी जगह उपग्रहों का उपयोग किया जा रहा है।
विश्व में स्पेस और सैटेलाइट का महत्व बढ़ते ही जाने वाला है। शायद जीवन इसके बिना अधूरा हो जाएगा। ऐसी स्थिति मेंइन सभी उपकरणों की सुरक्षा पुख्ता करना भी उतना ही महत्वपू्र्ण है।
आज की Anti-Satellite (A-सैट) मिसाइल भारत की सुरक्षा की दृष्टि से और भारत की विकास यात्रा की दृष्टि से देश कोएक नई मजबूती देगा। मैं आज विश्व समुदाय को भी आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने जो नई क्षमता प्राप्त की है यहकिसी के विरूद्ध नहीं है। यह तेज गति से आगे बढ़ रहे हिन्दुस्तान की रक्षात्मक पहल है।
भारत हमेशा से ही अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ के विरुद्ध रहा है और इससे इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।आज का यह परीक्षण किसी भी तरह के अंतर्राष्ट्रीय कानून अथवा संधि-समझौतों का उल्लंघन नहीं करता है । हमआधुनिक तकनीक का उपयोग देश के 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए करना चाहते हैं।
इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए एक मजबूत भारत का होना आवश्यक है। हमारा सामरिक उद्देश्यशांति बनाये रखना है न कि युद्ध का माहौल बनाना।
प्यारे देशवासियों,
भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में जो काम किया है, उसका मूल उद्देश्य भारत की सुरक्षा, भारत का आर्थिक विकास और भारतकी तकनीकी प्रगति है। आज का यह मिशन इन सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक अहम कदम है, जो इन तीनोंस्तंभों की सुरक्षा के लिए आवश्यक था।
आज की सफलता को आने वाले समय में एक सुरक्षित राष्ट्र, समृद्ध राष्ट्र और शांतिप्रिय राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम के रूपमें देखना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि हम आगे बढ़ें और अपने आप को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करें।
हमें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने तथा अपने लोगों के जीवन-स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आधुनिकतकनीक को अपनाना ही होगा। सभी भारतवासी भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्म-विश्वास से करें और सुरक्षितमहसूस करें, यही हमारा लक्ष्य है।
मुझे अपने लोगों की कर्मठता, प्रतिबद्धता, समर्पण और योग्यता पर पूर्ण विश्वास है । हम निस्संदेह एकजुट होकर एकशक्तिशाली, खुशहाल और सुरक्षित भारत का निर्माण करें।
मैं ऐसे भारत की परिकल्पना करता हूं जो अपने समय से दो कदम आगे की सोच सके और चलने की हिम्मत भी जुटासके।
सभी देशवासियों को आज की इस महान उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई।
धन्यवाद।